Hindi NewsUttar-pradesh NewsLalitpur NewsAwaiting Government Directive Officials Ready to Disburse Salaries and Bonuses for Diwali Celebration

वेतन और बोनस के लिए शासनादेश का इंतजार

Lalitpur News - ललितपुर में दिवाली पर्व मनाने के लिए अधिकारियों ने वेतन और बोनस की प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं, लेकिन शासनादेश का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही शासन निर्देश जारी होंगे, अधिकारियों और कर्मचारियों के खातों...

Newswrap हिन्दुस्तान, ललितपुरWed, 16 Oct 2024 09:28 PM
share Share
Follow Us on
वेतन और बोनस के लिए शासनादेश का इंतजार

ललितपुर। दिवाली पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने वेतन से संबंधित अभिलेखीय कार्रवाई पूर्ण कर ली लेकिन उनको अभी शासनादेश का इंतजार है। जितनी जल्द शासन निर्देश जारी कर देगा उतनी ही शीघ्रता से अधिकारियों और कर्मचारियों के बैंक खातों में तनख्वाह और बोनस की धनराशि पहुंच जाएगी। सनातन धर्मावलंबियों का सबसे पर्व दीपावली माना जाता है। इस त्योहार पर रंगाई पुताई, घर की साज सज्जा, वस्त्र, उपकरण के कारोबार को बड़ी उम्मीद रहती है। यही नहीं, इससे पहले करवाचौथ और धनतेरस पर सराफा बाजार टकटकी लगाकर निहारता है। सरकारी, गैर सरकारी व निजी संस्थानों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों का बड़ा वर्ग इन कारोबारियों के ग्राहक हैं। इनकी जेब में पैसा होने पर बाजार गुलजार होते हैं और कारोबार में तेजी आती है। इस बार दिवाली नजदीक होने के बावजूद अधिकारियों व कर्मचारियों की जेब खाली बनी हुई है। अभी तक वेतन और बोनस नहीं बांटा जा सका है। शासन ने इस संबंध में शासनादेश जारी नहीं किया। जिसकी वजह से अधिकारियों ने वेतन व बोनस नहीं बांटा। हालांकि दिवाली को ध्यान में रखकर विभागाध्यक्षों ने वेतन के बिल तैयार करवा लिए हैं, जिससे शासन के निर्देश मिलते ही त्वरित गति से तनख्वाह निर्गत की जा सके। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी केके पांडेय ने बताया कि दिवाली पर्व को ध्यान में रखकर समस्त विभागाध्यक्षों ने वेतन के बिल तैयार कर लिए हैं। उनको अब सिर्फ शासनादेश का इंतजार है। शासन की हरीझंडी मिलते ही अफसरों व कर्मियों के बैंक खातों में वेतन भेज दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें