स्वामी प्रसाद की बेटी और पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के घर लाखों की चोरी, नौकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
- यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित बदायूं से पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के घर में चोरी का मामला सामने आया है। पूर्व सांसद ने नौकर के खिलाफ पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं से पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के लखनऊ स्थित घर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। पूर्व सांसद संघमित्रा ने घर में काम करने वाले नौकर राजेंद्र पर चोरी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार रात पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लखनऊ के रायबरेली रोड वृंदावन योजना स्थित आवास की नौकर के पास चाभियां रहती हैं। उसने अलमारी में रखे हीरे और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। उनके स्थान पर वैसे ही नकली जेवर रख दिए। पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
संघमित्रा ने थाने में दी गई तहरीर में लिखा कि राजेंद्र निलमथा इब्राहिमपुर भगवंतनगर का रहने वाला है। वह उनके आवास पर 10-15 सालों से चौकीदारी कर रहा है। इस लिए उस पर विश्वास था। उसे दो मंजिला मकान की चाभियां देकर भी शहर के बाहर चली जाती थीं। सक्रिय राजनीति के लिए उन्हें अक्सर क्षेत्र और जनता के बीच जाना होता है। इसलिए वह आवास पर कम ही रहती हैं। दो दिन पहले राजेंद्र अपनी बेटी की शादी की बात कहकर छुट्टी पर गया था। संघमित्रा के मुताबिक शुक्रवार को उन्हें एक शादी में जाना था। उन्होंने अलमारी से साड़ी निकाली। इस बीच लाकर देखा।
लाकर में रखे सोने और हीरे के आभूषण की बनावट तथा रंग रूप कुछ अलग प्रतीत हो रहा था। इसलिए उन्होंने एक सुनार को दिखाया। सुनार ने बताया कि जेवर नकली हैं। आशंका है कि नौकर ने घर पर न रहने के दौरान जेवर चोरी कर लिए और उनके स्थान पर उसी तरह की बनावट के मिलते-जुलते जेवर रख दिए। उन्होंने तहरीर में लिखा कि लाकर में उनके द्वारा सोने के चार चूड़ियां, छह अंगूठी, सोने की चेन मोटी, एक ब्रेसलेट, हीरे का लॉकेट और कुछ कैश रखा था। राजेंद्र ने अलमारी और लाकर की नकली चाभी बनवाकर उसे खोला और सोने व हीरे के वास्तविक जेवर चोरी कर उनके स्थान पर नकली जेवर रख दिए। संघमित्रा की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।