खीरी के युवक की पंजाब में गोली मारकर हत्या, गांव पहुंचा शव
Lakhimpur-khiri News - खीरी के एक युवक रामजीवन शुक्ला की पंजाब में लूट के दौरान हत्या कर दी गई। बाइक सवार तीन बदमाशों ने रामजीवन को गोली मारी जब उसने विरोध किया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा, जहां परिजनों और गांव वालों...

बेहजम। खीरी के एक युवक की पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि बाइक सवार तीन युवकों ने लूट के दौरान युवक की हत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फरधान थाना क्षेत्र के गांव पड़री निवासी 47 वर्षीय रामजीवन शुक्ला राणा शुगर मिल बुट्टर सिव्या में कांटा क्लर्क के पद पर काम करता था। उनके भाई राम गोपाल शुक्ला ने बताया कि वह और उनका सर्वेयर बाइक से घर जा रहे थे। मंगलवार शाम बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने रामजीवन शुक्ला से लूटपाट की कोशिश की। उन्होंने विरोध किया तो बदमाश ने रामजीवन को गोली मार दी। निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने रामजीवन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन उसके शव को लेकर खीरी आए। यहां पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-कर बुरा हाल है। परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
राजस्थान में संदिग्ध हालात में मिला खीरी के युवक का शव
भानपुर। भीरा थाना क्षेत्र के गांव पौथेपुरवा गांव निवासी एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पाए जाने की सूचना के बाद परिजन राजस्थान पहुंचे हैं। पौथेपुरवा गांव निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह कई वर्षों से बाहर ही मजदूरी करके गुजर बसर करता था। बुधवार को संदिग्ध हालात में उसका शव पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद राजस्थान पुलिस ने इसकी पड़ताल की। खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई तो परिजनों को सूचना मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।