घास काटने युवक का कुएं में मिला शव, मचा कोहराम
Lakhimpur-khiri News - मितौली के गढ़ी के पास गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिला। युवक घास लेने खेत गया था और वापस नहीं लौटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मितौली। कस्बे में गढ़ी के पास गन्ने के खेत में स्थित कुएं में एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक बकरियों के लिए घास लेने घर खेतों की तरफ गया था। अचानक हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मितौली कस्बे का रहने वाला 21 वर्षीय रहीस अली पुत्र मेराज अहमद सोमवार सुबह घर से बोरी लेकर घास लेने खेतों की तरफ गया था। जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जानकारी मिली कि उसको गढ़ी के पास खेतों में देखा गया था। जब कच्चे रास्ते पर लोगों ने खोजना शुरू किया तो मोहसिन मियां के खेत के पास उसकी बोरी दिखाई दी। खेत में खोजना शुरू किया तो खेत में एक समतल कुएं में उसका शव उतराता देखा गया। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर काफी लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को निकलवाकर पीएम के लिए भिजवा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।