Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsYouth Found Dead in Suspicious Circumstances Family Accuses Girlfriend s Relatives of Murder

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या का आरोप

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के गोला कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या प्रेमिका के परिजनों ने की है। युवक, बृजभूषण सिंह, अपनी प्रेमिका के घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 10 Feb 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या का आरोप

लखीमपुर, संवाददाता। गोला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वीरेन्द्रनगर कालोनी के वार्ड नं. 2 के एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ। युवक के परिजन मामला प्रेम प्रसंग का होने के चलते युवक की हत्या का आरोप प्रेमिका के परिजनों पर लगा रहे हैं। थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव बगरेठी निवासी सतीश सिंह का 21 वर्षीय पुत्र बृजभूषण सिंह उर्फ प्रतीक शनिवार की शाम गोला स्थित अपनी बहन के यहां जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद बृजभूषण गोला स्थित ए वन पैथालाजी पहुंच गया। बताते हैं कि बृजभूषण यहां पर पहले काम करता था इसीलिए अक्सर यहां आया जाया करता था। यहां से वह अपनी बहन के यहां न जाकर गोला स्थित वीरेन्द्र नगर कालोनी वार्ड नं. 2 में अपनी प्रेमिका के मकान पर चला गया। यहां से करीब रात के 11 बजे उसकी प्रेमिका ने पथालाजी के मालिक जिआउल्ल को बृजभूषण के फोन से घटना की जानकारी दी। ऐसे में पैथालाजी संचालक ने बृजभूषण की बहन को बृजभूषण के बेहोश होने की हालत में होने की जानकारी दी। बहन ने मृतक के पिता सतीश को जानकारी दी। इसपर परिजन वीरेन्द्र नगर स्थित प्रेमिका के घर पहुंचे तो बृजभूषण का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला। हालांकि घटना स्थल पर पुलिस परिजनों के पहुंचने से पहले ही मौजूद थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजन प्रेमिका और उसके पिता पर युवक की हत्या का आरोप लगा रहें हैं जबकि प्रेमिका की ओर से इसे फासी लगाने की घटना बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें