Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsYouth Commits Suicide After E-Rickshaw Seized by Financier

ई रिक्शा खींचे जाने से आहत युवक ने की आत्महत्या

Lakhimpur-khiri News - बबक्करपुर गांव में ई-रिक्शा खींच जाने से आहत युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि किश्त न जमा करने पर फाइनेंसर ने ई-रिक्शा ले लिया था। युवक ने आत्महत्या करने से पहले धमकी दी थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 12 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
ई रिक्शा खींचे जाने से आहत युवक ने की आत्महत्या

उचौलिया । थाना क्षेत्र के ग्राम बबक्करपुर में ई रिक्शा खिंच जाने से आहत युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि शनिवार को ही किश्त न जमा करने पर शाहजहांपुर का फाइनेंसर ई रिक्शा खींचकर ले गया था। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस रोजा ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पहचान कराई। थाना क्षेत्र के गांव निवासी रामसागर पाल का 25 वर्षीय पुत्र नरोत्तम पाल का शव रविवार सुबह गांव के किनारे से निकली रेल लाइन पर अज्ञात ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। रामसागर ने बताया कि दो माह पूर्व शाहजहांपुर के रेती मोहल्ला से बैटरी रिक्शा खरीदा था।

जिसकी एक किश्त नही जमा कर पाया था। शनिवार शाम 5 बजे फाइनेंसर ने बैटरी रिक्शा खिंचवा लिया। धमकी देकर कहा कि अगर रुपये नही जमा करोगे तो रिक्शा बेच देंगे, रिक्शा लेकर जाने के बाद बेटे ने आत्महत्या कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें