भीरा पुलिस ने एक को दबोचा, बाइक और तमंचा बरामद
Lakhimpur-khiri News - रजागंज में पुलिस ने एक युवक वसीउल्ला को अपाचे बाइक और तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। उसका साथी असलम मौके से भाग गया। दोनों युवक ग्राम भूड़वारा के निवासी हैं और रजागंज में किराए पर रह रहे थे। ग्रामीणों...

रजागंज। कस्बे से पुलिस ने एक युवक को अपाचे बाइक और तमंचे के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। जबकि मौका पाकर उसका दूसरा साथी भाग निकला। बताते हैं कि ग्राम भूड़वारा निवासी वसीउल्ला और असलम अपने गांव में न रहकर नेशनल हाईवे पर रजागंज में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि यह लोग अपराधों में संलिप्त थे, यह किसी को पता नहीं था। रविवार को भीरा थाना पुलिस ने उनके कमरे पर धावा बोला और वसीउल्ला को मौके पर ही दबोच लिया। उसके कब्जे से बाइक और तमंचा मिला है जबकि उसका दूसरा साथी असलम भागने में कामयाब हो गया। पुलिस वसीउल्ला को थाने ले गई है जहां पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।