संदिग्ध हालात में मिली युवक की लाश
Lakhimpur-khiri News - सोमवार सुबह अपने एक साथी के साथ घर से गए युवक का शव संदिग्ध हालत में खेत में पडा़ मिला। घरवालों को दोपहर के वक्त खेत जाने पर इसकी जानकारी हुई।...
निघासन-खीरी।
सोमवार सुबह अपने एक साथी के साथ घर से गए युवक का शव संदिग्ध हालत में खेत में पडा़ मिला। घरवालों को दोपहर के वक्त खेत जाने पर इसकी जानकारी हुई। घरवालों के पोस्टमार्टम कराने से मना करने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिवारवालों को सौंप दिया। उसके ज्यादा शराब पी लेने से मौत की आशंका जताई जाती है।
कोतवाली क्षेत्र के जगनपुरवा गांव के लल्लूराम ने पुलिस को बताया कि उसका लड़का अवधेश (30) सोमवार सुबह करीब साढे़ आठ बजे अपने एक साथी के साथ बाइक से कहीं गया था। होली का दिन होने से किसी ने उसकी फिक्र नहीं की। दोपहर के समय लल्लूराम गांव के दक्षिण अपने खेत पर चारा लेने गया तो वहां उसे अवधेश का शव पडा़ मिला। वहां से शराब की तेज बदबू आ रही थी। वह उसको उठाकर निघासन सीएचसी ले गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लल्लूराम ने बताया कि अवधेश शराब का आदी था। उसने सुबह से शराब पी रखी थी। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था। इसी कारण शव का पंचनामा भरकर उन्हें सौंप दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।