प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दमखम, जीते पुरस्कार

युवा कल्याण विभाग की खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन निघासन ब्लाक के जिला पंचायत इंटर कॉलेज निघासन में आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं को...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, लखीमपुर खीरीTue, 21 Jan 2020 05:41 PM
share Share
Follow Us on

युवा कल्याण विभाग की खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन निघासन ब्लाक के जिला पंचायत इंटर कॉलेज निघासन में आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रबोध कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताओं की शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके की गई। इस दौरान 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अबू ताहिर पहले स्थान पर, विकास कुमार दूसरे और रिजवान अली तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में रमनजीत कौर को पहला, निशा खान को दूसरा, ज्योति कौर को तीसरा स्थान मिला।

400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में शादाब खान को पहला, श्याम प्रकाश को दूसरा, विशाल गिरी को तीसरा स्थान मिला। 100 मीटर दौड़ बालक में रामकुमार पहले स्थान पर, अजीजुल खान दूसरे, अवधेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 100 मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता में ममता ने पहला स्थान हासिल किया। सरनजीत कौर को दूसरा और लक्ष्मी सिंह को तीसरा स्थान मिला। 800 मीटर दौड़ बालिका प्रतियोगिता में शालू चौधरी ने पहला स्थान प्राप्त किया। रमनदीप कौर को दूसरा और मनजीत कौर को तीसरा स्थान मिला।

कबड्डी प्रतियोगिता में ममता देवी, कामिनी देवी, लक्ष्मी देवी, रजविंदर कौर, निशा खान, शालू चौधरी, रमनदीप कौर की टीम विजेता रही। जबकि चक्का फेंक प्रतियोगिता में शालू चौधरी पहले, निशा खान दूसरे और लक्ष्मी देवी तीसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद बालिका में रमनजीत कौर पहले स्थान पर रहीं। ममता देवी को दूसरा स्थान मिला और सरनजीत कौर को तीसरा स्थान मिला। लंबी कूद प्रतियोगिता बालक वर्ग में अंकिता पहले, रियाज अली दूसरे, सोनू कुमार तीसरे स्थान पर रहे। जिला युवा कल्याण विभाग के कर्मचारी महेश बाबू ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं के प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें