मां के साथ चैती मेला देखने आई युवती लापता
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में चैती मेले के दौरान 22 अप्रैल को 20 वर्षीय कृतिका मिश्रा लापता हो गई। वह अपनी मां और बहन के साथ मेला देखने गई थी, लेकिन अचानक मां से अलग हो गई। काफी तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 24 April 2025 03:44 PM

गोला गोकर्णनाथ। चैती मेला देखने आई एक युवती लापता हो गई है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के कस्बा खुटार के मोहल्ला नारायणपुर निवासी अनूप कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 22 अप्रैल की शाम उनकी पत्नी सीमा मिश्रा अपनी दो पुत्री 20 वर्षीय कृतिका मिश्रा और 12 वर्षीय अनामिका के साथ गोला चैती मेला देखने गईं थी। मेला देखते समय कृतिका अपनी मां से अलग हो गई। काफी तलाश करने के बाद उसका कोई पता नहीं चल सका है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।