शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप, पुलिस से शिकायत
मझगईं थाना क्षेत्र के बबौरा गाँव की एक युवती ने एक युवक पर पांच सालों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया गया। जब...
मझगईं थाना क्षेत्र के बबौरा ग्राम पंचायत के एक गांव निवासी युवती ने पांच सालों से शादी का झांसा देकर युवक पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस पर आरोप लगाया कि कई बार मझगईं पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया लेकिन प्रधान के दबाव में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। युवती द्वारा एसपी को शिकायती पत्र भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि गांव के ही एक युवक से उसकी शादी तय हुई थी और युवक द्वारा शादी करने की बात भी कही गई थी। आरोप है कि युवक द्वारा करीब पांच साल से शादी की बात पर टरकाने और लगातार शारीरिक संबंध बनाया जा रहा था। जब परिजनों को भनक लगी तो उन्होंने युवक के परिजनों से जाकर बात की, लेकिन युवक द्वारा परिजनों के सामने ही शादी से इंकार कर दिया गया। जिससे वह काफी आहत है। पांच सालों से शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इंकार करने पर युवती काफी आहत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।