नदी पार जानवर चराने गया युवक लापता
Lakhimpur-khiri News - भीरा थाना क्षेत्र के रामनगर कलां में रोज की भांति नदी पार जानवर चराने गया युवक अभी तक वापस नहीं लौटा । परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान है। पुलिस ने...
बिजुआ-खीरी। संवाददाता
भीरा थाना क्षेत्र के रामनगर कलां में रोज की भांति नदी पार जानवर चराने गया युवक अभी तक वापस नहीं लौटा । परिजन अनहोनी की आशंका से परेशान है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
भीरा थाना के बिजुआ चौकी क्षेत्र रामनगर कलां निवासी सुदर्शन (40) पुत्र लक्ष्मण एक दिन पहले अपने घर से शारदा नदी के पार खेतों से जानवर लेने गये थे। जो शनिवार शाम तक अपने घर वापस नहीं आए हैं। बताते हैं उसी दिन देर शाम शारदा नदी मे अचानक बाढ़ भी आ गयी थी। जिस वजह से सुदर्शन के परिजन किसी अप्रिय घटना के डर से परेशान है। सूचना पाकर बिजुआ चौकी इंचार्ज विपिन कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचकर काफी खोज तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।