Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीYoung Man Travels 1900 KM by Bike to Leh Ladakh Fulfills Dream of Patriotism

बाइक चलाकर कारगिल व लद्दाख पहुंचा अखिल

मैलानी के युवक निखिल पाल ने 1900 किलोमीटर की यात्रा बाइक से की और कारगिल होते हुए लेह लद्दाख पहुंचा। बचपन से देश भक्ति के कार्यक्रमों से प्रभावित, उसने 30 अगस्त को यात्रा शुरू की और 8 सितंबर को लेह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 8 Sep 2024 05:39 PM
share Share

मैलानी। मैलानी इलाके का एक युवक 1900 किलोमीटर तक बाइक चलाकर कारगिल होते हुए लेह लद्दाख पहुंच गया है। मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम कंधईपुर निवासी विवेक पाल एवं चारू पाल ने बताया कि उनका बेटा निखिल पाल बचपन से ही देश भक्ति के कार्यक्रमों से प्रभावित था। वह पिछले कई वर्षों से बाइक से कारगिल व लेह लद्दाख जाना चाह रहा था। निखिल 30 अगस्त को मैलानी से चलकर 8 सितम्बर की दोपहर कारगिल होते हुए लेह लद्दाख पहुंच गया है। लद्दाख पहुंचे निखिल पाल ने फोन पर बताया कि उनका बचपन का सपना आज साकार हो गया है। आज उस धरती को नमन करने का मौका मिला, जहां पर हमारे देश के फौजियों ने पाकिस्तानियों को कारगिल से खदेड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख