भूमि की इम्युनिटी बढ़ाने की दी गई जानकारी
गोला गोकर्णनाथ में कृषक समाज इंटर कॉलेज में जैविक खेती और जैविक खादों पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि रवि प्रकाश वर्मा ने विद्यार्थियों को खेती में लागत कम करने के तरीकों के बारे में बताया।...
गोला गोकर्णनाथ। कृषक समाज इंटर कॉलेज में जैविक खेती एवं जैविक खादों का भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान एवं मानव स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव विषयक एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधक एवं पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में आए राष्ट्रीय जैविक कृषि मिशन सीतापुर से मनोज दीक्षित ने विद्यार्थियों को खेती में यूरिया एवं फास्फेट उर्वरकों का प्रयोग कम करके लागत को कैसे कम कर सकते हैं, विषय पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानव शरीर की भांति भूमि की भी इम्यूनिटी उत्पादकता एवं कीट रोधकता क्षमता को हम जैविक खेती के प्रयोग से बढ़ा सकते हैं और स्वास्थ्य के लिए हितकर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर विशिष्ट वक्ता के रूप में पधारे कॉलेज के पूर्व छात्र एवं बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर पद से सेवानिवृत सतीश वर्मा ने विद्यार्थियों को कृषि के क्षेत्र में कौन-कौन से रोजगार या सेवा के क्षेत्र में कहां जा सकते हैं, की विशेष जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को बताया कि पेशेवर कृषि के लिए किसानों को फसल उत्पादन के साथ-साथ भंडारण, पैकिंग, मार्केटिंग आदि का भी स्मार्ट तरीका अपनाना होगा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे उपप्रधानाचार्य श्याममूर्ति शुक्ला और प्रबंधक रवि प्रकाश वर्मा ने दोनों वक्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान कालेज प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष नारायण लाल वर्मा उपस्थित रहे। कार्यशाला के आयोजन में संयोजक एवं कृषि प्रवक्ता अरविंद कुमार यादव, सहसंयोजक आलोक कुमार सिंह एवं अनुज कुमार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन समाधान स्काउट प्रभारी एवं गणित शिक्षक देवेंद्र सिंह ने उपस्थित विशेषज्ञों के माध्यम से किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।