Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWomen Commission Member Sujita Kumari Conducts Public Hearing in Lakhimpur

राज्य महिला आयोग सदस्य ने सुनीं समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने जनसुनवाई की। उन्होंने महिलाओं के उत्पीड़न की शिकायतों की सुनवाई की और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 28 Feb 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
राज्य महिला आयोग सदस्य ने सुनीं समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश

लखीमपुर। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने जिले में पहुंचकर जनसुनवाई की। उन्होंने महिलाओ के उत्पीड़न की शिकायतें सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान पुराने केसों की समीक्षा की एवं नए प्रकरणों पर विचार किया। जनसुनवाई के दौरान पांच प्रकरण घरेलू हिंसा एवं राजस्व विभाग से संबंधित प्राप्त हुए। जनसुनवाई के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव, सीओ रमेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉ ज्योति मल्होत्रा, नायक तहसीलदार सुनील कुमार, महिला थानाध्यक्ष साधना यादव, एलआरपी चौकी प्रभारी पशुपति राय तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैनल लायर मनीष मिश्रा, महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी गंगा सागर यादव एवं सेंटर प्रभारी वन स्टाप सेंटर रश्मि चतुर्वेदी उपस्थिति रही। इसके बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी जिला कारागार में महिला बंदी गृह का निरीक्षण किया एवं बंदियो के पुनर्वास संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी ली। जगसड़ आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा एनीमिक बच्चों की पहचान करते हुए उन्हें चिन्हित करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें