Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीWoman s Lost Bag with Cash and Jewelry Returned by GRP in Lakhimpur Train Incident

नकदी और ज्वेलरी से भरा बैग जीआरपी ने महिला को सौंपा

लखीमपुर में एक महिला यात्री सपना ने ट्रेन में अपना बैग भूल दिया, जिसमें नगद और ज्वैलरी थी। जीआरपी ने लावारिस बैग बरामद किया और महिला को फोन करके बैग वापस लौटाया। जीआरपी के अधिकारियों ने महिला के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 21 Nov 2024 04:00 PM
share Share

लखीमपुर। मैलानी डालीगंज पैसेंजर ट्रेन में हरगांव से सवार होकर गोला जा रही महिला का ट्रेन में ही बैग रह गया। लावारिस बैग जीआरपी ने ट्रेन में मिला। इसके बाद महिला को नकदी और ज्वैलरी से भरा बैग वापस करा दिया। ट्रेन संख्या 05494 से सरैया हरगांव में रहने वाली महिला यात्री सपना का बैग भूल गयी। सपना ने ट्रेन में ही बैग भूल गयी। जीआरपी गोला को सूचना दी। पर्स में नगद, सोने के झाले होने की बात कही। जीआरपी ने ट्रेन से लावारिस बैग बरामद कर लिया। इसके बाद जीआरपी गोला पुलिस ने महिला का मोबाइल नंबर पताकर बैग बरामद होने की जानकारी दी। साथ ही महिला को बुलाकर बैग वापस करा दिया। इस दौरान जीआरपी में तैनात मोहम्मद वसीम हाशमी और संदीप बालियान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें