नकदी और ज्वेलरी से भरा बैग जीआरपी ने महिला को सौंपा
लखीमपुर में एक महिला यात्री सपना ने ट्रेन में अपना बैग भूल दिया, जिसमें नगद और ज्वैलरी थी। जीआरपी ने लावारिस बैग बरामद किया और महिला को फोन करके बैग वापस लौटाया। जीआरपी के अधिकारियों ने महिला के...
लखीमपुर। मैलानी डालीगंज पैसेंजर ट्रेन में हरगांव से सवार होकर गोला जा रही महिला का ट्रेन में ही बैग रह गया। लावारिस बैग जीआरपी ने ट्रेन में मिला। इसके बाद महिला को नकदी और ज्वैलरी से भरा बैग वापस करा दिया। ट्रेन संख्या 05494 से सरैया हरगांव में रहने वाली महिला यात्री सपना का बैग भूल गयी। सपना ने ट्रेन में ही बैग भूल गयी। जीआरपी गोला को सूचना दी। पर्स में नगद, सोने के झाले होने की बात कही। जीआरपी ने ट्रेन से लावारिस बैग बरामद कर लिया। इसके बाद जीआरपी गोला पुलिस ने महिला का मोबाइल नंबर पताकर बैग बरामद होने की जानकारी दी। साथ ही महिला को बुलाकर बैग वापस करा दिया। इस दौरान जीआरपी में तैनात मोहम्मद वसीम हाशमी और संदीप बालियान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।