दबंग जमीन पर कर रहे कब्जा
Lakhimpur-khiri News - गोलागोकर्णनाथ की एक महिला अपनी जमीन की रक्षा के लिए अधिकारियों के पास दौड़ रही है। उसकी शिकायतें अनसुनी हो गई हैं। उसने चेतावनी दी है कि अगर उसके खेत पर कब्जा नहीं रोका गया, तो वह लखनऊ जाकर अपनी...

गोला गोकर्णनाथ। हैदराबाद थाना क्षेत्र की एक महिला अपनी जमीन बचाने को अधिकारियों के चक्कर लगाते थक चुकी है। कई सुनवाई नहीं हुई। चेतावनी दी है कि यदि उसके खेत पर जबरन कब्जा न रोका गया तो वह लखनऊ जाकर अपना दर्द बताएगी। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सकेथू निवासी राजेंद्र प्रसाद की पत्नी राम दुलारी मिश्रा का कहना है कि उसके पति राजेंद्र प्रसाद की आयु लगभग 80 वर्ष हो चुकी है और फालिस भी लगी है। उनके गांव के कुछ लोग क्षेत्रीय लेखपाल, कानून गो से सांठ गांठ कर ग्राम कोडारी में उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। महिला ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ,जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।