शहर में टप्पेबाजों ने उड़ाए महिला के जेवर
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एक महिला अपने बच्चे को स्कूल से लेने गई थी, तभी टप्पेबाजों ने उसे झांसे में लेकर नकदी, जेवर और मोबाइल चुरा लिए। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू...

लखीमपुर। जेल चौकी के मोहल्ला हिदायत नगर स्थित एक स्कूल से अपने बच्चे को लेने गई महिला को टप्पेबाजाें ने अपना निशाना बना लिया। टप्पबाजों ने महिला को भ्रमित करते हुए उसके पास मौजूद नकदी, जेवर आदि लेकर चंपत हो गये। पुलिस ने अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी पीड़ित महिला अंजलि श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार की दोपहर 12.15 बजे ला मटीना स्कूल से अपने बच्चों को लेने के लिए गई थी। इसी दौरान ओलम्पिक जिम के पास दो टप्पेबाजों ने महिला को झांसे में ले लिया। टप्पेबाजों ने महिला से मोबाइल, पर्स में रखी नकदी के अलावा पहने हुए गहने लेकर फरार हो गये। पुलिस जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।