Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWoman Dies After Alleged Medical Negligence in Private Hospital Family Protests

महिला को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, मौत पर हंगामा

Lakhimpur-khiri News - मितौली/खुर्दा में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला अंजली देवी की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 26 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
महिला को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, मौत पर हंगामा

मितौली/खुर्दा। नवीन तहसील के पास लखीमपुर रोड पर एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। करीब 2 घंटे चले हंगामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मितौली थाना क्षेत्र के हैदरनगर गांव के रहने वाले विपिन कुमार ने बताया है कि उसने अपनी पत्नी अंजली देवी को पथरी के ऑपरेशन के लिए कचियानी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि ऑपरेशन के पहले डॉक्टर ने उसकी पत्नी को एक गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। विपिन ने बताया कि पत्नी को मरणासन्न हालत में डाक्टर अपने निजी वाहन से लखनऊ ले गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से आक्रोशित से परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटा। हंगामे की खबर फैलते ही मौके पर काफी पुलिस फोर्स तैनात हो गई। इसी बीच करीब 3 बजे एक निजी एंबुलेंस शव लेकर अस्पताल पहुंची। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव लखीमपुर रोड पर रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 10 मिनट में ही परिजनों को समझा-बुझाकर शव सड़क से हटवाकर आवागमन बहाल कर दिया। इसके बाद करीब 5 बजे तक हंगामा चलता रहा। एसएचओ शिवाजी दुबे व पुलिस फोर्स के काफी समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। मृतका के एक चार साल की बेटी भी है। पीड़ित विपिन कुमार ने एसडीएम रेणु मिश्रा को भी प्रार्थना पत्र देखकर अस्पताल चीज करने की मांग की है। एसडीएम ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ को लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें