पैसा निकालने गई महिला को बैंक कर्मियों ने पकड़ा
गोला गोकर्णनाथ में आर्यावर्त बैंक में दूसरे के खाते से पैसा निकालने गई महिला को बैंक कर्मियों ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा। पूछताछ के बाद महिला को छोड़ दिया गया। महिला ने बताया कि वह अनपढ़ है और गांव की...
गोला गोकर्णनाथ। आर्यावर्त बैंक में दूसरे के खाते से पैसा निकालने गई एक महिला को बैंक कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को छोड़ दिया है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम घरथनिया निवासी लालाराम की पत्नी मिन्नी देवी सोमवार को आर्यावर्त बैंक पहुंची और कैश काउन्टर पर रुपये निकालने का फार्म कैशियर को दिया। कैशियर ने संशय होने मिन्नी देवी से पूछताछ की तो वह जबाव नहीं दे सकी। जिसके बाद शाखा प्रबन्धक ने डायल 112 को फोनकर बुला लिया और महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में मिन्नी देवी ने बताया कि वह अनपढ़ है। गांव निवासी जोहरा नामक एक महिला बैंक में पेंशन दिलाने के नाम पर उसे बैंक लेकर आई थी। जिसने कागज देकर रुपये निकालने वाली खिड़की पर देने को कहा था। जब उसने बैंककर्मी को कागज दिये तो वह कुछ बता नहीं पाई थी। जिसके बाद बैककर्मियों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने जोहरा नामक महिला की तलाश कर पूछताछ करना भी जरूरी नहीं समझा और मिन्नी देवी को छोंड दिया। जो शहर में चर्चा का विषय बना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।