Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWoman Attacked Over Loan Demand Police File Case Against Accused

उधारी की रकम मांगने पर महिला की पिटाई कर दांत तोड़ा

Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी के शिवपुरी गांव में एक महिला ने दुकानदार से उधारी पैसे मांगने पर आरोपी द्वारा लात, घूसा और डंडे से हमला किए जाने की शिकायत की है। इस हमले में महिला का दांत टूट गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 8 Sep 2024 11:34 PM
share Share
Follow Us on

मोहम्मदी। क्षेत्र के गांव शिवपुरी में महिला ने दुकान और दूध के उधारी पैसे मांगने पर आरोपी ने सरेराह लात, घूसा और डंडे से प्रहार कर लहूलुहान कर देने से उसका दांत टूट गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तीसरे दिन केस दर्ज कर लिया है। गांव की पीड़िता मालती देवी ने बताया गुरुवार को उसने रेहरिया निवासी दरोगा से दूध और दुकान के उधारी की रकम 10 हजार रुपया चुकता करने पर सामान देने की बात कहने पर भड़क गया उसने डंडा से उसके ऊपर प्रहार कर घायल कर दिया, जिससे उसका दांत टूट कर अलग हो गया था। अपनी दादी के साथ पीड़ित आने कोतवाली पहुंचकर आप बीती बताई थी। निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने इलाज के दौरान हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। पुलिस ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना हिमांशु आनंद को सौंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें