बुद्ध प्रतिमा के अनावरण के साथ जीके प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
कस्बे के लोक कल्याण गौतम बुद्ध डिग्री कालेज में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके साथ ही चौदह नवंबर को यहां चौदह स्कूलों के 728 बच्चों के बीच हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता...
कस्बे के लोक कल्याण गौतम बुद्ध डिग्री कालेज में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके साथ ही चौदह नवंबर को यहां चौदह स्कूलों के 728 बच्चों के बीच हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिए गए। इसमें डीपी गायत्री इंटर कालेज के छात्र अखिलेश ने पहला स्थान हासिल किया।
लोक कल्याण गौतम बुद्ध कालेज में चौदह नवंबर को बाल दिवस पर कस्बे के द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज, जिला पंचायत इंटर कालेज, जीजीआईसी, सरस्वती विद्या मंदिर, बम्हनपुर के रामाधीन इंटर कालेज, गौरिया के नवज्योति पब्लिक स्कूल, मझगईं के मेवालाल रामदुलारी सरस्वती विद्या मंदिर, पलिया के गौतम बुद्ध कालेज और लखीमपुर के सिटी मांटेसरी स्कूल आदि चौदह विभिन्न स्कूलों के 728 बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई थी। प्रतियोगिता संचालक दिवाकर उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके विजेताओं को शुक्रवार को पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए गए। इसके लिए हुए कार्यक्रम में पूर्व बसपा विधायक आरएस कुशवाहा ने कालेज में स्थापित महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का पूजन करके अनावरण किया। एसडीएम अखिलेश यादव और सीओ सविरत्न गौतम ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद बच्चों को पुरस्कार दिए गए।
कालेज निदेशक सुबोध मिश्र ने बताया कि 306 बच्चों ने परीक्षा पास की। इनमें कस्बे के द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज के अखिलेश ने पहला, अदिति सिंह ने दूसरा और सुहेल खान व नेहरू कन्या इंटर कालेज की नंदिनी वर्मा ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। इनके साथ-साथ एसडीएम और सीओ ने सुनील, साक्षी, अमन और कुलदीप आदि दस अन्य बच्चों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए। बाकी बच्चों को भी प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यक्रम में रामकुमार मौर्य, रामपाल मौर्य, जगदीश गुप्ता, नरेंद्र सिंह भदौरिया, यज्ञप्रकाश, संतोष मौर्य और राजकिशोर मिश्र आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।