Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWildlife Alert Fishing Cat Cubs Found in Chandanapur Village Team Formed for Protection

गन्ने के खेत में दो फिशिंग कैट के शावक

Lakhimpur-khiri News - भीखमपुर के ग्राम चंदनापुर में 2 फिशिंग केट के शावक मिले। वन विभाग ने ग्रामीणों को जागरूक किया और शावकों की सुरक्षा के लिए एक टीम गठित की। ये शावक ठाकुर सिंह के गन्ने के खेत में पाए गए। वन रक्षक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 19 March 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
गन्ने के खेत में दो फिशिंग कैट के शावक

भीखमपुर। मोहम्मदी रेंज के ककरहा बीट में ग्राम चंदनापुर में 2 फिशिंग केट के शावक मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए शावकों की रखवाली के लिए टीम गठित कर दी है। मैगलगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदी वन रेंज के ककरहा वीट के गांव चंदनापुर निवासी ठाकुर सिंह के गन्ने के खेत में गन्ना छीलते समय मिले। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग से वन रक्षक नरेंद्र वर्मा व महादेव प्रसाद अपने वाचरों के साथ मौके पर पहुंचकर मौजूद लोगों को बताया कि ये फिशिंग केट के ही बच्चे है। वहां पर किसी प्रकार के टाइगर के पगचिह्न नहीं मिले। छोटे शावकों को गन्ने के खेत में सुरक्षित रखते हुए वहां से लोगो को हटाया गया। ग्रामीणों के मौके से हटने से शावकों की मां मौके से बच्चों को सुरक्षित ले जाए । मौजूद समस्त ग्राम वासियों को जानवरों के प्रति जागरूक किया गया वहां पर सुरक्षा के लिए वन टीम गठित कर लगा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें