Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWheat Wetness Controversy in Lakhimpur Warehouse Sparks Investigation

गोदाम में गेहूं भीगने के प्रकरण की जांच को पहुंची टीम, एफसीआई भी सतर्क

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में राज्य भंडारण निगम के वेयरहाउस में गेहूं भीगने का वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू हुई। एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने भी जांच कराने का आश्वासन दिया। टीम ने गोदाम में अनाज का सत्यापन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 22 April 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
गोदाम में गेहूं भीगने के प्रकरण की जांच को पहुंची टीम, एफसीआई भी सतर्क

लखीमपुर। राज्य भंडारण निगम के वेयर हाउस में उठान के दौरान गेहूं भीगा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने, प्रकरण के तूल पकड़ने के बाद सोमवार को जांच के लिए टीम वेयर हाउस पहुंची। राज्य भंडारण निगम की टीम ने गोदाम पर पहुंचकर सत्यापन किया। गोदाम में रखे अनाज के रखरखाव को देखा। टीम सैम्पल भरकर जांच के लिए ले गई है। इस प्रकरण में एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मंजीत सिंह ने भी जांच कराने की बात कही। यह प्रकरण एमडी तक पहुंच गया है। इण्डिस्ट्रयल एरिया स्थित वेयर हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुआ। इसमें गोदाम से पीडीएस का अनाज उठान के दौरान गेहूं भीगने की बात कही गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। डिप्टी आरएमओ नमन पाण्डेय ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। वहीं सोमवार को राज्य भंडारण निगम की टीम जांच के लिए गोदाम पहुंची। बताते हैं कि टीम ने गोदाम में रखे अनाज की बोरियों का सत्यापन किया। यहां रखे गेहूं में से सैम्पल भी भरा है। सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। गोदाम में रखा गेहूं भीगने का वीडियो वायरल होने के बाद एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मंजीत सिंह ने भी जांच कराने की बात कही। उधर वेयरहाउस के मैनेजर नितिन यादव ने बताया कि टीम आई थी। टीम ने जांच की है। साथ ही सैम्पल भी भरे हैं। उन्होंने बताया कि गेहूं पर पानी नहीं पड़ा था बल्कि कीटों से बचाव को कैमिकल का स्प्रे कराया जाता था वही स्प्रे के दौरान एक-दो कट्टों पर ज्यादा गिर गया। जिसको भीगा बताया जा रहा है। फिलहाल जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें