कोरोना है तो क्या हुआ, ड्यूटी करो

भले ही दुनिया भर में कोरोना का खौफ हो, लेकिन पंचायत चुनाव उस पर भी भारी है। शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव शिक्षकों की ड्यूटी लगने की खबर से हड़कंप मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 17 April 2021 03:10 AM
share Share

लखीमपुर-खीरी। भले ही दुनिया भर में कोरोना का खौफ हो, लेकिन पंचायत चुनाव उस पर भी भारी है। शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव शिक्षकों की ड्यूटी लगने की खबर से हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी विभाग को दी थी। लेकिन उनसे कहा गया कि ड्यूटी कटना आसान नहीं है।

ब्लॉक में तैनात कई शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव हो जाने से शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं एक शिक्षक की आकस्मिक मौत के बाद डर और बढ़ गया है। शिक्षक संघ का आरोप है कि पॉजिटिव आये शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी लगा दी गई है। पड़रिया न्याय पंचायत के एक स्कूल की शिक्षिका की ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगी हुई है। वहीं उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है। ऐसे में शिक्षिका दो दिनों से रिपोर्ट की कापी लेकर उच्च अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई न हो रही। दो दिन बाद जिले में चुनाव है यदि उसकी ड्यूटी न कटी तो वह पॉजिटिव होने के बावजूद ड्यूटी करनी पड़ेगी।

अधिकारियों की अनदेखी पड़ न जाये भारी

- बिजुआ ब्लाक में 5 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जबकि एक कि मौत भी हो गई है जिससे शिक्षक दहशत में है। लेकिन शिक्षकों का आरोप है कि उनकी कहीं सुनवाई नही हो रही। विभाग के अधिकारी उनको कलक्ट्रेट के चक्कर कटवा रहे हैं। जिस बीमारी में मरीजों को आराम की सलाह दी जाती है। उनको धूप में तपाया जा रहा है।

मेरे पास दो-तीन अध्यापकों ने कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट ड्यूटी काटने का प्रार्थना पत्र दिया था जिसे मैंने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर आगे भेज दिया। ड्यूटी किसकी लगी, किसकी कटी, मुझे अभी जानकारी नही है। न ही आज-कल में मुझे किसी ने अवगत कराया।

शोभनाथ यादव

बीईओ बिजुआ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें