Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीWater Level Concerns MLA Aman Giri Inspects Jhabar Pond for Beautification

दम तोड़ रहे तालाबों का होगा कायाकल्प

-विधायक ने अधिकारियों के साथ देखें इलाके के तालाब साथ देखें इलाके के तालाब -गोला देहात के झाबर तालाब का होगा कायाकल्प फोटो--07---झाबर तालाब का निरी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 22 Oct 2024 04:57 PM
share Share

घटते जल स्तर को लेकर सभी चिंतित हैं। देश की सर्वोच्च अदालत भी तालाब और पोखरों के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुकी है। जिसे लेकर मंगलवार को विधायक अमन गिरि ने जिले के अधिकारियों के साथ तालाबों का निरीक्षण कर उसके सौंदर्यीकरण कराए जाने पर जोर दिया है। मंगलवार को विधायक अमन गिरि ने मुख्य विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा और एसडीएम के साथ गोला देहात के झाबर तालाब का निरीक्षण कर उसका सौंदर्यीकरण कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। झाबर तालाब का रकबा 96 एकड़ बताया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख कुम्भी गोला विमल वर्मा, खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्रा, प्रधान गोला देहात राजेश गिरि, अवर अभियंता मनीष गिरि, सुखदेव सिंह, सतवीर सिंह, राजकुमार सिंह, भोली गिरि, अंकुर वर्मा, आमिर खान, लेखपाल जेपी वर्मा, सचिव ललित वर्मा, अकील अहमद, राजू रावत, सुनील मौर्या आदि लोग भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें