Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWall Collapse Injures Four in Pichdevra Village Sitapur

भरभराकर ढही कच्ची दीवार, चार जख्मी

Lakhimpur-khiri News - पिचदेवरा गांव में एक कच्ची दीवार अचानक ढह गई, जिससे चार लोग घायल हो गए। घटना के समय घर में खाना बन रहा था। घायल लोगों को सीतापुर अस्पताल भेजा गया है, जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई गई है। क्षेत्रीय लेखपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 16 Jan 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on

पिपरझला। मितौली क्षेत्र के पचदेवरा गांव में बुधवार को एक कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। दीवार के सहारे पड़े छप्पर की चपेट में आने से चार लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए निजी वाहन से सीतापुर अस्पताल भेजा गया है। मितौली थाने की पुलिस चौकी मढ़िया बाजार क्षेत्र के गांव पचदेवरा निवासी सुरेश कुमार के घर सुबह नौ बजे कच्ची दीवार के सहारे पड़े छप्पर के नीचे खाना बन रहा था। घर के लोग भी छप्पर के नीचे बैठे थे। इसी दौरान अचानक कच्ची दीवार गिर गई। सुरेश की पत्नी गीता देवी, बेटा विपिन कुमार व सोनू , मधू घायल हो गए। सीतापुर अस्पताल भेजा गया। जहां सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल भानु शंकर ने जांच कर रिपोर्ट प्रशासन को भेजी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें