लखीमपुर में बीएसएनएल के 33 कर्मचारियों का वीआरएस

कभी उपभोक्ताओं की पहली पसंद बने बीएसएनएल को न जाने किसकी नजर लग गई। आज बीएसएनएल दुर्दिन के दौर से गुजर रहा है। आर्थिक तंगी का आलम यह है कि छह महीने में कहीं एक बार कर्मचारियों का वेतन निकल पाता है।...

Dinesh Rathour लखीमपुर-खीरी। हिन्दुस्तान संवाद, Wed, 5 Feb 2020 05:49 PM
share Share

कभी उपभोक्ताओं की पहली पसंद बने बीएसएनएल को न जाने किसकी नजर लग गई। आज बीएसएनएल दुर्दिन के दौर से गुजर रहा है। आर्थिक तंगी का आलम यह है कि छह महीने में कहीं एक बार कर्मचारियों का वेतन निकल पाता है। जो आता है वह संसाधनों पर खर्च करने भरका नहीं होता है। हालत यह है कि कर्मचारियों की पहले से कमी है। एक साथ 33 कर्मचारियों ने वीआरएसए लिया है।

बीएसएनएल देश का सबसे पसंदीदा फोन ऑपरेटर हुआ करता था। एक दौर था जब बीएसएनएल के सिम प्राप्त करने के लिए महीनों दौड़ना पड़ता था। बड़ी सिफारिशों के बाद लोगों को बीएसएनएल का सिम मिल पाता था। सरकार की अनदेखी और बेहतर सेवाओं के अभाव में बीएसएनएल आज हासिए पर पहुंच गया है। आए दिन लोग अपना कनेक्शन कटवाने के लिए प्रार्थनापत्र देते हैं। इसमें बहुत हद तक प्राइवेट कंपनियों की लोक लुभावन योजनाओं का भी हाथ है लेकिन बीएसएनएल कहीं हद से अधिक घाटे में पहुंच गया है। इससे न तो इसका ठीक से संचालन हो पा रहा है और न ही कर्मचारियों को समय से वेतन ही मिल पाता है। इतना ही नहीं सबसे बड़े नेटवर्क के बावजूद कर्मचारियों की बहुत कमी है। इससे लोगों को बेहतर सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं। 

जीएम तक की तैनाती नहीं

हालत यह है कि यहां कोई जीएम भी तैनात नहीं है। बीएसएनएल के एजीएम लोटन यादव ने बताया कि वीआरएस लेने वालों में 29 कर्मचारी ग्रुप सी के हैं। इसमें लाइन मैन और चतुर्थश्रेणी कर्मचारी आते हैं। इसके अलावा चार ग्रुप सी के कर्मचारी हैं जो एसडीओ और एजीएम रैंकों में आते हैं। जबकि दो कर्मचारी सामान्य रूप से रिटायर हुए हैं। इस तरह कुल संख्या पैंतीस है। 

सेवाओं पर पड़ेगा विपरीत प्रभाव 

बीएसएनएल के एक साथ 33 कर्मचारियों की एच्छिक सेवा निवृत्ति और दो के रिटायर होने से एक साथ 35 कर्मचारियों की कमी हो गई है। जबकि इनकी जगह पर एक भी नई नियुक्ति नहीं हुई है जबकि जिले में सबसे बड़ा नेटवर्क बीएसएनएल का है। गांव गांव तक इसका जाल फैला है। ऐसे में बेहतर सेवाएं देने में भी विभाग को दिक्क्त होगी।
 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें