मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत हुई प्रतियोगिताएं
गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण अभियान के तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 16 विद्यार्थियों को मतदान की उपयोगिता समझाई गई। इस अवसर पर रंगोली, वाद-विवाद, निबंध...
निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण अभियान के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 16 विद्यार्थियों को मतदान की उपयोगिता समझाते हुए फॉर्म-06 भरने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मतदान जागरूकता को रंगोली, वाद-विवाद, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली में सुधा,दामिनी,मुस्कान साक्षी ने प्रथम,नेन्शी, सोनी ने द्वितीय तथा दीप,सचिन,ज्ञानू,युवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में विवेक,हर्षित ने प्रथम, प्रांशु, रितिक ने द्वितीय, ज्ञानू, वीर शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में विवेक,हर्षित ने प्रथम,प्रांशु, रितिक ने द्वितीय व सुधा,वीर शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में शैंकी राज ने प्रथम, रितिक ने द्वितीय व हर्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य डॉ सौरभ दीक्षित ने प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार, प्रतियोगिता प्रभारी नागेश वर्मा, श्रीश गुप्त, आमिर हुसैन, तेजराम गंगवार, पुष्पेन्द्र नाथ शुक्ल लिपिक राजेश कुमार, संजय त्रिपाठी, नीलम कुमार, बाराती लाल, राजकुमारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।