Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीVoting Awareness Campaign at Gandhi Memorial Higher Secondary School

मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत हुई प्रतियोगिताएं

गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण अभियान के तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 16 विद्यार्थियों को मतदान की उपयोगिता समझाई गई। इस अवसर पर रंगोली, वाद-विवाद, निबंध...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 23 Nov 2024 11:06 PM
share Share

निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण अभियान के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 16 विद्यार्थियों को मतदान की उपयोगिता समझाते हुए फॉर्म-06 भरने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मतदान जागरूकता को रंगोली, वाद-विवाद, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली में सुधा,दामिनी,मुस्कान साक्षी ने प्रथम,नेन्शी, सोनी ने द्वितीय तथा दीप,सचिन,ज्ञानू,युवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में विवेक,हर्षित ने प्रथम, प्रांशु, रितिक ने द्वितीय, ज्ञानू, वीर शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में विवेक,हर्षित ने प्रथम,प्रांशु, रितिक ने द्वितीय व सुधा,वीर शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में शैंकी राज ने प्रथम, रितिक ने द्वितीय व हर्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य डॉ सौरभ दीक्षित ने प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार, प्रतियोगिता प्रभारी नागेश वर्मा, श्रीश गुप्त, आमिर हुसैन, तेजराम गंगवार, पुष्पेन्द्र नाथ शुक्ल लिपिक राजेश कुमार, संजय त्रिपाठी, नीलम कुमार, बाराती लाल, राजकुमारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें