Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीViral Fever Surges Rising Symptoms and Low Hemoglobin Levels Reported

जिले में वायरल बुखार कम कर रहा हीमोग्लोबिन

वायरल फीवर का नया रूप लोगों को प्रभावित कर रहा है। 75% बुखार रोगियों में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई है, जिससे लिवर पर गंभीर असर हो रहा है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, और डॉक्टरों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 17 Sep 2024 11:08 AM
share Share

वायरल फीवर बदले रूप में लोगों को घेर रहा है। कुछ लक्षण बदल रहे हैं। खून की जांचों में सीबीसी काउंट बिगड़ी मिल रही है। हीमोग्लोबिन भी कम मिल रही है।75 फीसदी बुखार रोगियों में हीमोग्लोबिन कम मिल रही है। डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय तक आ रहे बुखार से अलर्ट रहें। वायरल में लिवर का पूरा खेल बिगड़ रहा। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले 900 मरीजों में 600 की पैथालाजी में जांच हो रही है।इनमें 75 प्रतिशत मरीजो 450 मरीजो में हीमोग्लोबीन कम निकल रहा है। जिला अस्पताल ओपीडी में आ रहे अधिकतर मरीज धीमा बुखार व शरीर में दर्द की शिकायत कर रहे हैं। रिटायर्ड डा. आर एस मधौरिया ने बताया कि जांच में पता चलता है कि लिवर पर असर है। हीमोग्लोबिन कम है। बुखार ठीक करना बड़ी मुश्किल नहीं है। लेकिन इससे होने वाली दूसरी बीमारियों से मरीजों को अधिक दिक्कत में डाल रहीं है। मसलन लिवर में गंभीर संक्रमण संभव है, जो मरीजों में मिल भी रहा है। उन्हें भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। डा. शिखर बाजपेयी का कहना है कि लोग बुखार में अपने मन से दवाएं खाते हैं या केमिस्ट से ले आते हैं। मरीज एडवांस एंटीबायोटिक अपने मन से खाकर आ रहे हैं। ऐसी दवाएं बुखार उतारने की खा रहे हैं जिनसे ब्लड कम होता है। कुछ बुखार रोगियों को भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मरीजों और तीमारदारों की भारी भीड़ लगी रही, पर्चा बनवाने के लिए काउंटरों पर मारामारी मची रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख