एक तरफ बन रही और दूसरी तरफ बिखर रही सड़क
बम्हनपुर के छेदुई पतिया से बल्लीपुर तक बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण नाराज हैं। निर्माण कार्य में मानकों का पालन न करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने प्रदर्शन किया। सड़क में सामग्री की कमी...
बम्हनपुर। छेदुई पतिया से बल्लीपुर तक बनाई जा रही सड़क की हालत देखकर आसपास गांवों के लोग नाराज हैं। वे इसे मानकों के खिलाफ बनाने का आरोप लगाते हुए सही ढंग से बनाने की मांग कर रहे हैं। हाल यह है कि एक तरफ यह सड़क बन रही है तो दूसरी तरफ उखड़ती जा रही है। इससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। निघासन ब्लाक के छेदुई पतिया से बल्लीपुर गांवों के बीच पीडब्ल्यूडी से करीब तीन किलोमीटर लंबी डामर रोड बनवाई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग छह महीने तक इसका निर्माण कार्य रुका रहने के बाद कुछ दिन पहले इसे बनाना शुरू किया गया तो इसमें खेल होने लगा। मानक के मुताबिक सामग्री न डालने से सड़क बनने के साथ ही उखड़ी और बालू की तरह बिखरी जा रही है। छेदुई पतिया निवासी नसीब अली, हसीब अली, राकेश, मुर्तजा, शहंशाह, तबरेज, शाहनवाज तथा जुल्फिकार आदि ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बनाने में मौरंग की जगह मिट्टी डालकर ऊपर डामर घोलकर डाला जा रहा है। निर्माण कार्य देख रहे जेई पीके सरोज ने बताया कि मौसम बदलने से सड़क उखड़ रही होगी। जल्द ही जीरा बजरी डलवाकर इसे ठीक करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।