क्षतिग्रस्त पुलिया बनवाने को एसडीएम को ज्ञापन
Lakhimpur-khiri News - बिजौरिया गांव के ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि रमेश दिवाकर के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि चीनी मिल की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में समस्या हो...
बिजौरिया गांव के कई ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में चीनी मिल की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें होने की बात कही गई है। चीनी मिल से पुलिया का निर्माण कराने की मांग की गई है। बिजौरिया गांव के प्रधान प्रतिनिधि रमेश दिवाकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है कि गांव में एक नाला बना है, जिसमें चीनी मिल का गंदा पानी निकलता है। उक्त नाले पर पहले पुलिया बनी थी लेकिन इधर कई माह से पुलिया काफी जर्जर हो गई है और पुलिया से निकलने में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चीनी मिल से पुलिया बनवाए जाने की मांग की है। इस दौरान प्रदीप, संदीप, रामदुलारे, राम बहादुर, प्रताप, वीरेंद्र, विनोद कुमार, मुनीष कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।