Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsVillagers Accuse Gram Pradhan of Embezzlement in Bhargivaan

बगैर निर्माण कराए ही सरकारी खाते से पैसा निकालने का आरोप

Lakhimpur-khiri News - संसारपुर के ग्राम पंचायत भरिगवां के मजरा नौआखेड़ा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी पर बिना निर्माण कराए सरकारी खाते से पैसा निकालने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मुख्य विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 9 Feb 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
बगैर निर्माण कराए ही सरकारी खाते से पैसा निकालने का आरोप

संसारपुर। ब्लॉक बाकेगंज की ग्राम पंचायत भरिगवां के मजरा नौआखेड़ा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी पर बिना निर्माण कराए ही सरकारी खाते से पैसा निकालने का आरोप लगाया है। इतना ही नही ग्राम नौआखेड़ा में दूसरे निर्माण कार्य को मानक विहीन व खड़ंजे के दूरी को ज्यादा दिखा कर पैसा निकालने का आरोप लगाया है। शिकायत मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर की गई है। गांव निवासी भूपराम, बालकराम सुभाष कुमार, दिनेश कुमार, सोनू आदि लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि हाइवे में रामचंद्र के घर तक व राजेश कुमार के घर से संजीव के घर तक वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर इंटरलॉकिंग का कार्य दर्शाया गया है जो कि मौके पर दूरी से करीब 15 मीटर ज्यादा दूरी है। पुरानी नाली को दो रद्दे ईंट लगवाकर उसे नई नाली निर्माण कार्य दिखा कर पैसा निकाल लिया गया। इसके अलावा गांव में बाबूराम और संजीव के मकान तक इंटरलॉक बिना लगाए ही सरकारी खाते से पैसा निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से इसकी जांच कराने की मांग की है। इस सम्बंध में भरीगवां प्रधान डालचंद्र ने बताया कि लगाए गए आरोप निराधार है। कोई भी पैसा बिना काम कराए नही निकाला गया है। वह खुद चाहते है कि इसकी जांच हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें