पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन जारी, पुतले फूंके
Lakhimpur-khiri News - अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। परिषद की बैठक में वीर सपूतों को नमन करते हुए आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई।...

गोला गोकर्णनाथ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। सेवा परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा के आवास पर हुई अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की आकस्मिक बैठक में राष्ट्र के वीर सपूतों को नमन किया गया और दो मिनट रखकर शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व सैनिकों ने कहा कि भारत की अखंडता और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस अवसर पर परिषद के कृष्ण गोपाल त्रिवेदी, राजेश्वर सिंह, गजेंद्र प्रसाद, देव प्रकाश, हरपाल सिंह, निरंकार वर्मा, अजय भानु, स्वास्थ्य सेवाराम शर्मा सहित अनेक भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तमाम कार्यकर्ता लखीमपुर रोड पर एकत्र हुए और आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए और फिर आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले में आग लगा दी। इस मौके पर राज प्रताप सिंह , नगर सहमंत्री हर्ष भारद्वाज, इकाई अध्यक्ष साधक राज, राज प्रताप सिंह, अनिकेत कश्यप, सचिन मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, सुधांशु, अक्षत पांडेय कृष्णा शुक्ल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे। भारत भूषण कॉलोनी में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी घटना को लेकर सभी वक्ताओं ने एक स्वर से इस जन्घय घटना की निंदा करते हुए आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। सिकंद्राबाद में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने सड़कों पर निकल आतंकवाद का पुतला फूंका। इस मौके पर युवा वाहिनी के तहसील अध्यक्ष पीयूष जायसवाल,शनि गिरी, सत्येंद्र शुक्ला, रजत रस्तोगी,रचित मिश्रा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।