व्यथा कथा : 24 घण्टों में दो सगे भाइयों की मौत
बिजुआ इलाके में दो सगे भाइयों की 24 घंटे के अंदर मौत हो गई। एक भाई की कोरोना से मौत हुई तो दूसरे की सांस लेने में तकलीफ के चलते दोनों की मौत से...
बिजुआ-खीरी।
बिजुआ इलाके में दो सगे भाइयों की 24 घंटे के अंदर मौत हो गई। एक भाई की कोरोना से मौत हुई तो दूसरे की सांस लेने में तकलीफ के चलते दोनों की मौत से परिवार सदमे में है। किसी परिवार के लिए वह दौर कितना मुश्किल का होगा, जब एक-एक कर दो अर्थियां उठ जाएं।
बिजुआ निवासी राजेन्द्र मिश्रा रिटायर्ड पशु चिकित्सा अधिकारी थे। शनिवार सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो घरवाले उन्हें तुरन्त शहजहांपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार वाले शव लेकर आए और अंतिम संस्कार किया। अभी उनकी चिता की आग ठंडी भी न हुई थी कि रविवार की रात उनके बड़े भाई चंद्रप्रकाश की कोरोना की वजह से मौत हो गई। चंद्र प्रकाश मिश्रा घर में बीमार थे। कोई कह रहा कि उनको भी सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जबकि गांव के लोग कहते हैं कि अपने छोटे भाई की मौत की खबर सुनकर वह बेहाल थे। 24 घण्टों में अपने ताऊ व पिता को खोने वाले मानिक मिश्रा बदहवास है। अब ऐसे में घर की सभी जिम्मेदारियां उन्हीं के कंधों पर आ गई है। एक तरफ पिता को खोने का गम तो दूसरी तरफ ताऊ की मौत से मानिक अंदर से टूट गए हैं। वहीं भाइयों की मौत पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। लोग इस कदर भयभीत है कि अब खेत-खलिहान भी जाने से कतरा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।