गांव में आंबेडकर प्रतिमा खंडित, हंगामा
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के ग्राम भदेड़ में कुछ अराजक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे गाँव में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर लोगों को समझाया और प्रतिमा की मरम्मत करवाई।...
गोला गोकर्णनाथ। गोला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेड़ में अराजक तत्वों ने गांव का माहौल खराब करने के लिए आंबेडकर प्रतिमा खंडित कर दी। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेड़ में मंगलवार की रात किन्ही अराजक तत्वों ने गांव का माहौल बिगड़ने के लिए आंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहब की प्रतिमा के दाहिने हाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब सुबह लोग खेतों की तरफ गए तो जानकारी हुई। तब चर्चाएं शुरू हुईं और लोग आक्रोशित हो गए। सूचना पाते ही मूड़ा पुलिस चौकी पुलिस ने गांव पहुंच लोगों को समझाया बुझाया और क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कर दी है। चौकी प्रभारी निर्मल तिवारी का कहना है कि प्रतिमा की मरम्मत करा दी गई है। उन्हें अभी तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।