टीकाकरण को उमड़ी भीड़, दो दिन का बचा वैक्सीन स्टाक
जिले में दूसरी लहर का संक्रमण काफी तेज होने के साथ ही टीकाकरण के लिए भी भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में वैक्सीन का स्टाक दो ही दिन का रह गया है। बहराल...
लखीमपुर खीरी।
जिले में दूसरी लहर का संक्रमण काफी तेज होने के साथ ही टीकाकरण के लिए भी भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में वैक्सीन का स्टाक दो ही दिन का रह गया है। बहराल शनिवार तक जिले को 2160 और वैक्सीन की सप्लाई भी मिली है।
शनिवार को जिले में जिला अस्पताल और सीएचसी स्तर पर ही टीकाकरण की सुविधा दी गई। जिला अस्पताल में बने टीकाकरण स्थल पर टीका लगवाने को लेकर इधर से उधर भटकना पड़ा। कुछ पहली डोज लगवाने वालों को कुछ दूसरी डोज लगवाने पहुंचे लोगों को आधार काड के लिए मशक्कत करनी पड़ी। संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को और तेज करने के लिए जिले में 2 दिन का ही टीकाकरण करने को स्टाक रह गया है। जिले में मौजूदा समय में मौजूदा समय में 18000 डोज वैक्सीन मौजूद है । इस वैक्सीन से जिले में दो दिन तक टीकाकरण अभियान चलाया जा सकता है।
जिले को अभी तक 16515 वायल वैक्सीन कोविशिल्ड की सप्लाई की गई है। वहीं को वैक्सीन की 10440 वायल सप्लाई की जा चुकी है।इसके साथ ही पिछले शनिवार को जिले को 21002 वैक्सीन सप्लाई मिली थी।
डेढ़ लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
जिले में अभी तक वैक्सीन का टीकाकरण लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोगों का किया जा चुका है। इनमें महिलाओं से अधिक पुरुष अपना टीकाकरण करा रहे हैं। वहीं ग्रामीण अस्पतालों में भेजी जाने वाली खपत रोक दी गई है। सिकंद्राबाद पीएचसी से खबर है कि वहां वैक्सीन ही नहीं थी। मैलानी पीएचसी में भी भीड़ बढ़ने पर वैक्सीन पहुंचाई गई।
सीएचसी और जिला स्तर पर किया जा रहा टीकाकरण
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए जिले में उप केंद्र पर हो रहे टीकाकरण को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। वही सीएचसी और जिला अस्पताल महिला अस्पताल में लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
फैक्ट फाइल
अप्रैल में जिले में 216000 लोगों को लगना है टीका
जिले में अभी तक 158000 लोगों को लग गया टीका
पुरुषों को लगा टीका 96 222
महिलाओं को लगा टीका 61778
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।