Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUttar Pradesh Teachers Union Protests for Nine Demands Including Issues with Aadhar and Composite Grant

बीएसए से मिला प्रतिनिधि मंडल, नौ बिन्दुओं पर वार्ता

Lakhimpur-khiri News - उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ ने अपार आईडी और आधार बनवाने में दिक्कतों, 75 प्रतिशत कंपोजिट ग्रांट न मिलने सहित नौ मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बीएसए प्रवीण तिवारी से वार्ता के बाद धरना स्थगित कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 20 Feb 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
बीएसए से मिला प्रतिनिधि मंडल, नौ बिन्दुओं पर वार्ता

अपार आईडी और आधार बनवाने में आ रही दिक्कतों, 75 प्रतिशत से कंपोजिट ग्रांट अब तक स्कूलों को न मिलने सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन बीएसए से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया। संघ के जिलाध्यक्ष संजीव त्रिपाठी, मंत्री मनोज शुक्ला के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए प्रवीण तिवारी से वार्ता की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीएसए ने सभी मांगे मान ली हैं। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ का 20 फरवरी को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन प्रस्तावित था। इसकी जानकारी मिलने पर बीएसए ने संघ को पत्र लिखकर बताया कि जिले में धारा 144 प्रभावी है। दोपहर ढाई बजे प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया। इस पर संघ ने धरना प्रदर्शन स्थगित करते हुए वार्ता की। बीएसए को दिए ज्ञापन में बताया कि अपार आईडी और आधार के लिए जन्मतिथि आवश्यक है। अभिभावक जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं जबकि कार्रवाई शिक्षकों पर हो रही है। निजी स्कूल अपार आईडी बनाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके अलावा 75 प्रतिशत कंपोजिट ग्रांट अब तक न मिलने से मार्च तक कैसे काम कराए जाएंगे। प्रशिक्षण व्यवस्थित कराने, लखीमपुर प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों को सामूहिक प्रतिकूल प्रविष्टि पर नाराजी जताई। धौरहरा सीएम फेलो की शिकायत करते हुए शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का अटैचमेंट समाप्त करने की भी मांग की। इस दौरान चंद्रप्रकाश वर्मा, रितेश मिश्रा, शशिकांत वर्मा, मो. आरिफ़, प्रतीक दीक्षित, हरिओम अवस्थी, आलोक मिश्रा, अरुण वर्मा, विनय पांडे, अजय वर्मा, राम मिलन मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें