Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUttar Pradesh Chief Minister to Lay Foundation Stone for Small Kashi Corridor in Gola

मुख्यमंत्री कर सकते हैं कॉरिडोर का शिलान्यास, सीएम से मिले विधायक

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरिडोर का मुख्यमंत्री शिलान्यास कर सकते हैं। विधायक अमन गिरि ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर परियोजना की जानकारी दी और पुनर्वास के लिए अपने संकल्प के बारे में बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 7 Jan 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on

गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर का मुख्यमंत्री शिलान्यास कर सकते हैं। विधायक अमन गिरि ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर गोला विधानसभा क्षेत्र के विकास के संदर्भ में वार्ता कर उनकी महत्वाकांक्षी परियोजना छोटी काशी कॉरिडोर के संबंध में जानकारी दी। इसी के साथ उन्होंने लिए गए संकल्प के संबंध में भी सीएम को बताया। विधायक ने मुख्यमंत्री को कारीडोर निर्माण में तोडी गई दुकानों, भवनों आदि परिवारों व दुकानदारों को गोद लिए जाने के बारे में जानकारी दी। बताया कि इस निर्माण कार्य में बेघर हुए परिवारों को वह पुनः बसाकर अपने पिता के पदचिहनों पर चलकर एक मिसाल कायम करना चाहते है। विधायक अमन गिरि ने बताया कि उनके इस संकल्प व लोगों के पुर्नवास की बात पर मुख्यमंत्री बेहद संजीदगी से हर्ष व्यक्त करते हुए कार्य की सराहना की। साथ ही प्रभावित परिवारों को सहायता राशि व दुकाने दिए जाने की बात कही। विधायक अमन गिरि ने वन टागिया क्षेत्र में बायोप्लास्टिक फैक्ट्री के संबंध में भी व्यापक चर्चा की। जिस पर मुख्यमंत्री ने गोला विधानसभा क्षेत्र में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। माना जा रहा है कि कॉरिडोर का शिलान्यास सीएम कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें