Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUttar Pradesh Board Exams Begin 136 Centers for 98 208 Students with Enhanced Security

यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। जिले में 136 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 98208 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। विशेष सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Feb 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

लखीमपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। इस बार जिले में 136 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 98208 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। प्रथम पाली की परीक्षा 8.30 से 11.45 तक तो वही दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होकर 5.15 पर सम्पन्न होगी। हाईस्कूल में कुल 49903 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिनमें 27897 छात्र और 22006 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में कुल 48305 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिनमें 27083 छात्र और 21222 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। 136 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 136 स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर निगरानी करेंगे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर लगभग 4000 कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में परीक्षा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से हर मिनट कड़ी निगरानी की जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस बार कुल 6200 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शामिल हैं। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए एक कक्षा में दो कैमरे लगाए गए हैं। जिले के 14 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जहां विशेष निगरानी के बीच परीक्षा कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को पूरी तरह नकलविहीन कराने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। और कंट्रोल रूम से पूरी परीक्षा की निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बोर्ड परीक्षा के दौरान सचल दस्ता भी सक्रिय रहेगा। ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। सभी परीक्षा केंद्रों की सघन निगरानी की जाएगी और यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

फैक्ट फाइल-

जिले में कुल परीक्षा केंद्र: 136

कुल पंजीकृत परीक्षार्थी: 92208

हाईस्कूल:49903

इंटरमीडिएट:48305

कुल बालक: 54980

कुल बालिका: 43228

संवेदनशील केंद्र: 14

सेक्टर मजिस्ट्रेट: 136

स्टेटिक मजिस्ट्रेट: 136

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें