यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर तैयारियां जारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी, जिसमें 94 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। सुरक्षा के लिए सभी...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में 94 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं 24 फरवरी से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाओं को लेकर विभाग द्वारा तैयारिया जोरों पर है। डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस बार नकल रोकने के लिए सभी प्रस्तावित 135 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए हुआ है। जिसमें केंद्रों की भौगोलिक स्थिति और उपलब्ध सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। अभी तक जिले में 43 राजकीय, 79 अशासकीय, और 13 सहायता प्राप्त विद्यालयों को केंद्र के रूप में चुना गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।