जंक्शन का यूटीएस बिगड़ा, बिना टिकट चढ़े यात्री

मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुबह के समय चलते चलते अचानक अनारक्षित टिकट सिस्टम (यूटीएस) बंद हो जाने के कारण काफी संख्या में यात्रियों को समस्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 2 April 2021 11:40 PM
share Share

मैलानी खीरी।

मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुबह के समय चलते चलते अचानक अनारक्षित टिकट सिस्टम (यूटीएस) बंद हो जाने के कारण काफी संख्या में यात्रियों को समस्या हुई। अगले स्टेशन तक बिना टिकट यात्रा करनी पड़ी व कई यात्रियों को स्टेशन से मायूस होकर लौटना पड़ा।

मंडल वाणिज्य निरीक्षक अली जहीर ने बताया कि प्रातः 06:05 बजे पर लखनऊ की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 05087 के टिकट बांटते समय यूटीएस में अचानक गड़बड़ी आ गई जिस कारण काफी यात्रियों टिकट नहीं मिल सका, यात्रियों को यूटीएस खराब होने की स्थिति में पीसीटी टिकट बनाया जाता है जिसके लिए थोड़ा समय लगता है जिसके लिए स्टेशन ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन अधीक्षक उदय सिंह मीणा से ट्रेन को कुछ समय रोकने के लिए कहा गया मगर उन्होंने यात्री हितों का ध्यान न रखते हुए ट्रेन को चलाने का आदेश दे दिया। जिस कारण काफी संख्या में यात्रियों को बिना टिकट ट्रेन में बैठाया गया। उन यात्रियों को मैलानी जंक्शन के अगले स्टेशन बांकेगंज और गोला स्टेशन पर टिकट की व्यवस्था कराई गई।

आटोमेटिक मशीन बनी शो-पीस

-ज्ञात रहे कि लाखों रुपये कीमत की रेलवे स्टेशन पर लगी एक आटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन (एटीवीएम) भी काफी समय से शोपीस बनी हुई है जो कि खराब बताई जाती है। मां पूर्णागिरि मेले के चलते स्थानीय रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ होने की वजह से टिकट लेने वाले यात्रियों की मारामारी रहती हैं। हालांकि रेलवे कर्मचारियों की ओर से हाथ से टिकट बनाकर अथवा पीसीटी टिकट देकर रेल यात्रियों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाता है, लेकिन स्टेशन अधीक्षक उदय सिंह मीणा द्वारा मंडल वाणिज्य निरीक्षक के अनुरोध के बाद भी 10 मिनट गाड़ी को न रोकने की जिद के कारण स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा एवं कई यात्रियों को मायूस होकर स्टेशन से वापस लौटना पड़ा।

जिम्मेदार की बात

स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि रात्रि में ड्यूटी के दौरान मौजूद स्टेशन मास्टर उदय सिंह मीणा को मंडल वाणिज्य निरीक्षक अली जहीर द्वारा ट्रेन को रोकने के लिए जिस समय कहा गया था, उस समय उक्त गाड़ी का छूटने का समय हो चुका था। सिग्नल भी हो चुका था एवं गाड़ी चलने की स्थिति में थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें