Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीUproar of family members by keeping the dead body near the post

चौकी के पास शव रख कर परिजनों का हंगामा

गोला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलीगंज से हरियाणा काम करने गए एक किशोर का शव कस्बा आने पर हंगामा हो गया। उसके परिजनों ने लोगों की मदद से शव को पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 5 May 2021 03:07 AM
share Share

अलीगंज खीरी।

गोला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलीगंज से हरियाणा काम करने गए एक किशोर का शव कस्बा आने पर हंगामा हो गया। उसके परिजनों ने लोगों की मदद से शव को पुलिस चौकी के पास ठेलिया पर रखकर हंगामा काटा। कहा कि जब तक उसे ले जाने बालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं होती। वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया और शव का अंतिम संस्कार करा दिया है।

कस्बा निवासी इमरती लाल का बेटा छंगा (13) अपने साथी अरुण और अमन के साथ पलिया के इंदिरा नगर निवासी मनोज कुमार के कहने पर वह हरियाणा में झज्जर काम करने के लिए गया था। बताते हैं कि यह किशोर शटरिंग उठा कर देने का काम करते हैं। परिजनों का कहना है 3 मई को छंगा के साथ गए अमन के घर फोन आया कि छंगा का एक्सीडेंट हो गया है और उसकी मौत हो गई है। जिससे परिजन बेहाल हो गए।

बताते हैं कि मनोज, अरुण, अमन मंगलवार की रात लगभग 1:30 बजे छंगा का शव वाहन से लेकर पहुंचे तो परिजन भड़क गए। परिजनों का कहना था छंगा के पैरों के नाखून गायब हैं। उसका पोस्टमार्टम दोबारा कराया जाए और मनोज, अरुण, अमन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करी जाए। परिजनों का आरोप है कि इन लोगों ने छंगा की हत्या कर दी है और सड़क दुर्घटना का नाम देकर अपने बचने का प्रयास कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर परिजनों ने तमाम ग्रामीणों के साथ शव ठेलिया पर रखकर चौकी के पास हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर कोतवाल अरविंद कुमार पांडे दल बल के साथ पहुंचे और हरियाणा पुलिस से बात की फिर परिजनों को भरोसा दिलाया कि वह प्रार्थना पत्र दें रिपोर्ट में जो भी संभव होगा वह तरमीम की जाएगी। जिस पर परिजन मान गए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें