Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUP Board Starts Helpline 1 5 Months Before Exams for Students

यूपी बोर्ड हेल्पडेस्क: परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं को मिलेगी तैयारी में मदद

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार हेल्पडेस्क सेवा को डेढ़ महीने पहले शुरू किया गया है। छात्र टोल फ्री नंबर 18001805310 और 18001805312 पर कॉल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 9 Jan 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार परीक्षा से डेढ़ महीने पहले यूपी बोर्ड की हेल्पडेस्क सेवा को शुरू कर दिया गया है। बीते वर्षों में ये सेवा परीक्षा के समय संचालित की जाती थी। इस बार इस सेवा को छात्र- छात्राओं के लिए डेढ़ माह पूर्व शुरू किया गया है। जिसके जरिए वे परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या का समाधान टोल फ्री नंबर पर काल कर पा सकते हैं। बोर्ड द्वारा 18001805310 और 18001805312 दो टोल फ्री नंबर जारी किए गए है। इन नंबरों पर सुबह 11 बजे से लेकर 4 बजे तक छात्र- छात्राओं संपर्क कर अपनी परीक्षा की तैयारी से संबंधित समस्या पर मदद ले सकते हैं।

बीते सालों में यूपी बोर्ड की हेल्पडेस्क सेवा परीक्षा के दौरान या कुछ दिन पहले ही शुरू होती थी। इस बार यूपी बोर्ड ने हेल्पडेस्क को डेढ़ महीने पहले शुरू किया है। इस बार छात्र- छात्राओं को परीक्षा से डेढ़ माह पहले शुरू हुई हेल्पडेस्क सेवा के जरिए बेहतर तैयारी में मदद मिल सकेगी। हेल्पडेस्क के जरिए न केवल बोर्ड के छात्र- छात्राओं बल्कि उनके अभिभावक भी अपने बच्चे की परीक्षा तैयारी से संबंधित किसी समस्या के बारे में कॉल कर मदद ले सकेंगे। जानकारी के अनुसार बोर्ड मुख्यालय में विषय विशेषज्ञों के साथ-साथ मनोविज्ञानशाला के दो काउंसलर भी छात्र- छात्राओं की मानसिक स्थिति और मनोवैज्ञानिक समस्याओं का समाधान करेंगे। यदि किसी विषय के विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं होते हैं, तो संबंधित छात्र को बाद में फोन कर समस्या का समाधान किया जाएगा। यह हेल्पडेस्क 12 मार्च को परीक्षा समाप्त होने तक सक्रिय रहेगी। बताते चले परीक्षा के दौरान छात्र- छात्राओं में एकाग्रता की कमी, परीक्षा का भय, अच्छे अंक प्राप्त न करने का दबाव, और अन्य मानसिक समस्याएं आम हैं। जो उनकी परीक्षा में प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती हैं। हेल्पडेस्क की शुरुआत से छात्र- छात्राओं को इन समस्याओं से निपटने और परीक्षा में अपनी पूरी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा।

टोल फ्री नंबर के साथ साथ इन सोर्सेज से भी छात्र-छात्राएं ले सकेंगे मदद

1- ई-मेल आईडी: upmspprayagraj@gmail.com

2- फेसबुक पेज: Madhyamik Shiksha Parishad Uttar Pradesh

3- यूट्यूब चैनल: Madhyamik Shiksha Parishad, UP, Prayagraj

4- इंस्टाग्राम आईडी: @upboardpryj

5- एक्स (Twitter) हैंडल: @upboardpry

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें