मंगलवार को 3,755 ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा
Lakhimpur-khiri News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मंगलवार को कड़ी निगरानी में संपन्न हुईं। 3,755 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीआईओएस ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण...

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मंगलवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और सख्ती के बीच संपन्न हुईं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। जिसमें हजारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में कुल 3,755 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। मंगलवार को जिले के 136 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुई। हाईस्कूल की प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 49,749 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 46,279 ने परीक्षा दी। जबकि 3,470 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में कृषि विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 1,066 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 1,001 ने परीक्षा दी, जबकि 65 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट की परीक्षा भी दो पालियों में हुई। प्रथम पाली में लेखाशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 585 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 564 उपस्थित रहे और 21 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें 4,686 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 4,487 उपस्थित रहे और 199 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। कई परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्तों ने निरीक्षण किया। लेकिन कहीं भी नकल की कोई सूचना नहीं मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।