Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUP Board High School and Intermediate Exams Conducted Smoothly in Lakhimpur

हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 3,243 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कड़ी निगरानी के साथ हुईं। नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए गए थे। कुल 3,243 परीक्षार्थियों में से कई अनुपस्थित रहे। परीक्षा पूरी तरह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 11 March 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में 3,243 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

लखीमपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और सख्ती के बीच हुईं। परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए थे। जिससे परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। हालांकि बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में कुल 3,243 परीक्षार्थियों में परीक्षा छोड़ दी। सोमवार को प्रथम पाली की परीक्षा जिले के 136 केंद्रों पर तो वही द्वितीय पाली की परीक्षा जिले के 78 केंद्रों पर आयोजित हुई। हाईस्कूल की प्रथम पाली में चित्रकला विषय की परीक्षा जिले के 136 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। इस पाली में 43,171 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 40,077 ने परीक्षा दी जबकि 3,094 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में भूगोल, कृषि भौतिकी एवं कृषि जलवायु विज्ञान और कृषि जंतु विज्ञान की परीक्षा जिले के 78 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। जिसमें 3,863 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3,714 उपस्थित रहे और 149 अनुपस्थित रहे। डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन और शांतिपूर्ण हुई। प्रशासन की सख्ती के चलते परीक्षा केंद्रों पर अनुशासन बना रहा और कहीं से भी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।