Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUP Board Exam 2025 Strict Measures for Cheating-Free and Transparent Conduct

परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी को खोला गया कंट्रोल रूम

Lakhimpur-khiri News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को नकलमुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने सख्त तैयारियां की हैं। इस बार 136 परीक्षा केंद्रों पर 98 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर 4000 कैमरे लगाए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी को खोला गया कंट्रोल रूम

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को नकलमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने सख्त तैयारियां की हैं। इस बार जिले के 136 परीक्षा केंद्रों पर 98 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इन केंद्रों की निगरानी के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां से हजारों कैमरों के जरिए परीक्षा की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो। यूपी बोर्ड परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम से जिले के 136 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर लगभग 4000 कैमरे लगाए गए हैं। जिससे बोर्ड परीक्षा में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 98 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा कक्षों की निगरानी डबल कैमरों से की जाएगी। जिले में बनाए गए 136 केंद्रों में से 14 केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन सभी 14 केंद्रों पर विशेष निगरानी रहेगी। वही परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 7 जोनल मजिस्ट्रेट, 136 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 136 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं, जो परीक्षा संचालन की निगरानी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें