Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUP ASHA Workers Protest for 13 Demands Memorandum Submitted to Chief Minister

13 सूत्रीय मांगों को लेकर आशाओं ने सौंपा ज्ञापन

Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां में उत्तर प्रदेश आशा वर्क यूनियन के तहत आशा कार्यकत्रियों ने तेरह मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि उनकी प्रोत्साहन राशि कई सालों से रोकी जा रही है और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 28 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on

पलियाकलां। उत्तर प्रदेश आशा वर्क यूनियन के बैनर तले पलिया सरकारी अस्पताल की आशाओं ने तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें प्रदेश स्तर से आंदोलन के लिए की गई तारीखों को भी रखा है और मांगों के पूरा न होने पर जिला व प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी आशा कार्यकत्रियों ने दी है। पलिया तहसील में शुक्रवार को पहुंची आशा कार्यकत्रियों ने कार्यवाहक एसडीएम रत्नाकर मिश्रा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बीते कई सालों से आशा वर्करों की प्रोत्साहन राशि रोकने का काम किया जाता है और आशा वर्करों को पचास से अधिक काम दिए जाते हैं। कई सालों से प्रोत्साहन राशि के लिए आशाएं भटक रहीं हैं लेकिन उनको कोई जवाब भी ठीक ढंग से नहीं मिल रहा है। इसके अलावा प्रदेश स्तर की तेरह मांगों को लेकर आशा वर्क प्रदर्शन कर रही हैं और अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता है तो वह दस जनवरी को जिला मुख्यालय व तीन फरवरी को प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन कर विरोध जताएंगीं। ज्ञापन देने वालों में मीरा देवी, संतोष, मीरा, मीना, बिट्टदो, उर्मिला, सुनीता, अंजू, शहर बानो समेत अन्य आशाएं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें