एक ही गांव के तीन घरों से बीस लाख की चोरी
सिकन्दरपुर गांव में अज्ञात चोरों ने तीन घरों से नगदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरों ने भानु प्रताप सिंह, रामजनम और मनोज कुमार के घरों को निशाना बनाकर कुल 20 लाख रुपये की चोरी की। पुलिस ने मामले की...
महेवागंज। क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर तीन घरों से नगदी समेत करीब 20 लाख रुपये का माल चोरी कर ले गये। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सदर के गांव सिकन्दरपुर निवासी भानु प्रताप सिंह परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। तभी कुछ अज्ञात चोर पीछे की दीवार में सेंध लगा कर घर में दाखिल हो गये और कमरे में घुसकर बक्से में रखी 8 हजार रुपये की नगदी करीब 3 लाख रुपये के कीमती जेवर व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गये। उसके बाद चोर गांव निवासी रामजनम के घर को निशाना बनाया और कमरे के बक्शे में रखी 10 हजार रुपये की नगदी व 6 लाख रुपये के कीमती जेवर कपड़े बर्तन आदि चोरी करने के बाद चोर पड़ोसी मनोज कुमार के घर में घुसे। चोर यहां से अलमारी में रखे 8 हजार रुपये नगद 5 लाख रुपये के जेवर व अन्य सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित सुबह जब सोकर जागे तो घर में बिखरा पड़ा सामान देख कर दंग रह गए। घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। बता दे कि मंगलवार की रात भी चोरो ने सिंगारपुर गांव में सुरेश यादव के घर में घुस कर नगदी समेत करीब तीन लाख रुपये का माल चोरी कर ले गये थे। वही कस्बे से सटे गांव रुद्रपुर खुर्द निवासी मनोज कुमार गांव में ही किराने की दुकान चलाता है। बुधवार की रात अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखे 12 हजार रुपये नगद व हजारों का सामान चोरी कर ले गये। रुद्रपुर खुर्द गांव खीरी थाना क्षेत्र में पड़ता है। पीड़ित ने खीरी पुलिस को सूचना दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।