सपा की बैठक में पीडीए की नीतियों पर चर्चा
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र के गोकन गांव में समाजवादी पार्टी की बैठक में पीडीए की एकता पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि रियाज़ उल्ला खां ने कहा कि वर्तमान सरकार धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांट रही है।...
मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र के गांव गोकन में समाजवादी पार्टी की एक बैठक में पीडीए की एकता पर जोर दिया गया। डॉ. जुबेर के भट्ठा पर शनिवार को सपा के जिला उपाध्यक्ष व मोहम्मदी विधानसभा के प्रभारी रियाज़ उल्ला खां मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुरेश यादव ने की। मुख्य अतिथि रियाज उल्ला खां ने कहा कि आज प्रदेश में नफरत का माहौल बना हुआ है। वर्तमान सरकार पूरे प्रदेश को धर्म और जाति के नाम पर बांट रही है। लेकिन पीडीए नहीं बंटेगा। डॉ जुबेर खान ने कहा कि अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह घबराई है। क्रांति कुमार सिंह ने बताया कि संगठन को 2027 में एकजुट होकर लड़ना होगा। तभी मोहम्मदी विधानसभा में समाजवादी को जीत मिलेगी। इस मौके पर इस मौके पर कार्तिक तिवारी, सगीर आलम, दिलीप यादव, अकरम सिद्दीकी, नगर अध्यक्ष इकरार खां, रामसागर यादव, पल्लवी पांडेय, तबस्सुम, उमेश श्रीवास्तव, साजिद खान, आमिर सईदी, नसीम वारसी, शाहनवाज खान, राजेश यादव, दिनेश वर्मा समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।